समुद्र के भीतर कार्गो शिप में लगी आग- एक क्रू मेंबर लापता- तीन जहाज...

आग लगने के हादसे का शिकार हुए कार्गो शिप का एक क्रू मेंबर लापता होना बताया गया है।

Update: 2024-07-20 08:38 GMT

बेंगलुरु। समुद्र के भीतर कार्गो शिप में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। आग लगने के बाद जहाज बहता हुआ कर्नाटक के पास तक जा पहुंचा है। इंडियन कोस्ट गार्ड के तीन जहाज कार्गो शिप में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग लगने के हादसे का शिकार हुए कार्गो शिप का एक क्रू मेंबर लापता होना बताया गया है।

दक्षिण पश्चिम गोवा के समुद्र के भीतर एक कार्गो शिप में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी बनी हुई है। शुक्रवार की देर शाम आग लगने के बाद कार्गोशिप बहता हुआ कर्नाटक के पास कारवार तक पहुंच गया है।

इंडियन कोस्ट गार्ड के तीन जहाज कार्गो शिप में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने आग को फैलने से तो रोकने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन दक्षिण पश्चिमी हवाएं और समुद्र में आई भारी लहरों तथा खराब मौसम की वजह से कार्गो शिप में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में फिलहाल दिक्कतें हो रही है।

आग लगे कार्गो शिप का एक क्रू मेंबर लापता होना बताया जा रहा है। आग लगने की यह घटना उस समय हुई है जब कार्गो शिप गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से चलकर कोलंबो जा रहा था। इंडियन कोस्ट गार्ड के सचेत सुजीत और सम्राट नामक जहाज कार्गो शिप में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News