राजधानी लखनऊ में फिर हुआ अग्निकांड- अब कोचिंग सेंटर में आग
बीते दिन होटल के भीतर हुए,अग्निकांड के बाद आज कोचिंग सेंटर में आग लगने से चौतरफा दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अग्निकांड की घटना बंद होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन होटल के भीतर हुए अग्निकांड के बाद आज कोचिंग सेंटर में आग लगने से चौतरफा दहशत का माहौल पैदा हो गया है।दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई हैं।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एक और अग्निकांड हो गया है। राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित शाहनजफ रोड पर खुले कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना हो गई है। ग्रेविटी कोचिंग सेंटर के नाम से खुले शिक्षण संस्थान में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे है और आग के ऊपर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने के प्रयास कर रहे हैं। अभी इस अग्निकांड के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में अग्निकांड की घटना हुई थी। राजधानी के लेवान होटल में लगी आग की चपेट में आकर अधिकारिक तौर पर 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि घायलों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। नियमों के विपरीत बनाए गए इस लेवान होटल पर अब ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश शासन की ओर से दिए गए है।