अमित शाह के आरक्षण खत्म करने की बात की वीडियो को लेकर FIR

अमित शाह एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Update: 2024-04-29 10:46 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरक्षण खत्म करने की बात के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में केंद्रीय गृहमंत्री एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा मुकदमा कायम किया गया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के फैक्ट चेक में फेक साबित हुए इस वीडियो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो को फैलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिकायत की गई थी, जबकि दूसरी शिकायत गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एडिटेड वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अब देश भर में इस बाबत फिर दर्ज कराने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News