महंत राजूदास का पुतला फूंक कर खडदू काटने वाले सपाईयों पर FIR

महंत राजू दास का पुतला फूंक कर खडदू काटने वाले तेरह सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2025-01-23 10:26 GMT

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर दिए गए बयान के विरोध में महंत राजू दास का पुतला फूंक कर खडदू काटने वाले तेरह सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बृहस्पतिवार को गोरखपुर पुलिस द्वारा अयोध्या के महंत राजू दास का प्रतीकात्मक पुतला जलाने, सार्वजनिक रूप से अश्लीलता करने तथा धारा 163 बीएनएस का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत 13 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की ओर से यह कार्यवाही कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी रमन सिंह यादव की तहरीर पर अंजाम दी गई है। चौकी प्रभारी के अनुसार शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे हैं।

बुधवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे प्रदर्शनकारी सड़क को बाधित करते हुए प्रतीकात्मक पुतले पर पेशाब कर रहे थे। इस दौरान की गई नारेबाजी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। जिससे राहगीरों विशेष तौर पर महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।Full View

Tags:    

Similar News