BJP प्रत्याशी व भतीजे को लुटेरा बताने वाले सपा MLA पर FIR
सपा विधायक ने पार्टी प्रत्याशी के नामांकन से पहले हुई सभा में यह बयानबाजी की थी।;
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और उनके भतीजे को लुटेरा बताने के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक ने पार्टी प्रत्याशी के नामांकन से पहले हुई सभा में यह बयानबाजी की थी।
रविवार को बरेली जनपद के थाना देवरनिया के गांव रहपुरा गनीमत के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में छत्रपाल गंगवार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं और इसी महीने की 16 अप्रैल को नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में नेहरू युवा केंद्र में आयोजित की गई सभा में समाजवादी पार्टी के बहेड़ी विधानसभा सीट के विधायक और रहमान ने सार्वजनिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार एवं उनके भतीजे को लुटेरा बताया था।
भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र ने इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से मुलाकात कर शिकायत की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो को साक्ष्य के तौर पर शामिल करते हुए अपनी कार्यवाही करेगी।