कार से कूदकर भागे डॉगी को खोजकर लाओ और इतना इनाम हाथों हाथ पाओ

पीड़ित महिला ने इस बाबत थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Update: 2024-08-16 12:06 GMT

नोएडा। गाड़ी से कूदकर फरार हुए कुत्ते की तलाश में लगी मालकिन ने डॉगी को ढूंढ कर लाने वाले व्यक्ति को हजारों के इनाम का ऐलान किया है। पीड़ित महिला ने इस बाबत थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

दरअसल मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 49 में रहने वाली महिला हरकीरत कौर रोजाना गाड़ी में सवार होकर सेक्टर- 51 स्थित मेघदूतम पार्क में अपने डॉगी को सुबह-सुबह टहलने के लिए लेकर जाया करती थी। पिछले महीने की 14 जुलाई को जब हरकीरत का और कुत्ते को अपनी गाड़ी में बैठ कर मेघदूतम पार्क में जा रही थी तो पार्क में पहुंचकर पता चला की गाड़ी में डाॅगी नहीं है।

महिला का मानना है कि उनका डॉगी रास्ते में कहीं कूद गया है। डॉगी के गायब होने का पता चलते ही महिला द्वारा अपने डॉगी की काफी तलाश की गई, लेकिन हाथ नहीं लगने पर महिला ने सेक्टर 39 थाने पहुंचकर डॉगी की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

शुक्रवार को अब महिला ने कुत्ते को खोजने के लिए बाकायदा परचे छपवाकर जगह-जगह चस्पा कराए हैं। दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टर में महिला की ओर से डॉगी को ढूंढ कर लाने वाले को ₹5000 का इनाम का ऐलान किया है।

महिला का कहना है कि यदि गुम हुआ डॉगी मिल जाता है तो वह खोज कर लाने वाले व्यक्ति को 10000 अथवा उससे अधिक का इनाम भी दे सकती है।

Tags:    

Similar News