एक ईवीएम में डाली फेवीक्विक- दूसरी मशीन में हर बटन पर कमल की पर्ची

कादीपुरसानी गांव के एक बूथ पर किसी शरारती तत्वों ने जहां ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाल दी,

Update: 2022-02-23 07:22 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चौथे चरण के मतदान में 59 सीटों के मतदाता उत्साह के साथ शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान लखीमपुर में दो बड़ी शिकायतें भी सुनने को मिली है। कादीपुरसानी गांव के एक बूथ पर किसी शरारती तत्वों ने जहां ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाल दी, वहीं इसी इलाके के एक अन्य बूथ पर हुए मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। जिससे तकरीबन 2 घंटे तक मतदान पूरी तरह से बाधित रहा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के चौथे चरण के मतदान में 9 जनपदों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिसके चलते 11.00 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है इनमें सबसे ज्यादा वह पीलीभीत में 27.43 प्रतिशत पड़े हैं लखीमपुर खीरी भी 26.93 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे नंबर पर चल रहा है। लखीमपुर के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर वोट डालने के लिए पहुंचे किसी शरारती तत्व ने मतदान के लिए लगाई गई ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि फेवीक्विक को डालकर उनकी पार्टी का बटन चिपकाया गया है। हंगामा होने के बाद इस बूथ पर मतदान रोक दिया गया है। उधर लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर हुए मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इस मामले को लेकर तकरीबन 2 घंटे तक मतदान बाधित रहा। हर बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने का मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नई ईवीएम मशीन मतदान के लिए दी, तब कहीं जाकर मतदान का काम आरंभ हो सका।

Tags:    

Similar News