राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारी ने की खुदकशी

जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारी ने शनिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2021-08-14 11:54 GMT

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारी ने शनिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिब डंगरपोरा गांव में एक परिवार के लोग उस समय हतप्रभ रह गये जब उन्होंने 24 वर्षीय युवती को उसके कमरे में छत से लटका पाया। युवती के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।


Full View

उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। कानूनी और चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतका का शव उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।


Full View


वार्ता

Tags:    

Similar News