बिजली गिरने की आशंका- कक्षा 8 तक के स्कूल कर दिए बंद

मौसम तेजी के साथ करवट बदल रहा है। सवेरे से हो रही झमाझम बारिश के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

Update: 2023-09-23 05:12 GMT

बरेली। मौसम तेजी के साथ करवट बदल रहा है। सवेरे से हो रही झमाझम बारिश के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बिजली गिरने की आशंका के चलते लोगों में अपने जान एवं माल की दहशत बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए 35 जिलों में बारिश के येलो अलर्ट के चलते लोगों के कामकाज प्रभावित होने की संभावनाएं लग रही है। शनिवार को बरेली में हो रही झमाझम बारिश में सड़कों पर जल भराव के हालात पैदा कर दिए हैं। रह-रहकर आसमान में कड़क रही बिजली लोगों के दिल बुरी तरह से दहला रही है।

बारिश के दौरान गिरने वाली बिजली की वजह से होने वाली जनहानि के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से शहर भर में कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि सवेरे से ही हालात ऐसे रहे हैं कि बच्चों को स्कूल जाने का मौका ही नहीं मिल सका। फिर भी प्रशासन ने बच्चों के साथ होने वाली अनहोनी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर कर दी है।

वैसे भी मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 35 जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला 3 दिन अभी और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 25 सितंबर की बजाय अब 28 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया है।

Full View

Tags:    

Similar News