नदी में युवक के डूबकर मरने की आशंका -तलाश जारी

एक युवक के नदी में डूबकर मरने की आशंका है।;

Update: 2021-07-30 08:47 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक के सरयू नदी में डूबकर मरने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अशोक साह का 22 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार अपनी दादी के साथ श्रीनाथ बाबा मंदिर के समीप सरयू नदी में स्नान करने आया हुआ था। स्नान करने के दौरान वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। नितेश को डूबता देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नही हो सकी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से युवक की तलाश कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News