पापा की परी को चढ़ा दारू का नशा- पकड़ लिया दरोगा का गला- चलाई लात
दरोगा के मुंह पर कोरोना से सुरक्षा के लिए लगाया गया मास्क भी दारू के नशे में टल्ली युवती द्वारा खींच लिया गया।;

नई दिल्ली। दारू के नशे में पूरी तरह से टल्ली होकर हंगामा काट रही पापा की परी ने मौके पर पहुंचे दरोगा का गला पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर कुंग फू कराटे की तरह लात से प्रहार किया। इस दौरान दरोगा के मुंह पर कोरोना से सुरक्षा के लिए लगाया गया मास्क भी दारू के नशे में टल्ली युवती द्वारा खींच लिया गया।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे अब जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात का समय है और पुलिस इलाके में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सड़क पर गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चला रही है।
इसी दौरान कार में सवार होकर जा रही युवती को जब चेकिंग के लिए रोका जाता है तो वह आगबबूला होते हुए अपनी गाड़ी से नीचे उतरती है और पुलिसकर्मियों के साथ उलझ जाती है। दारू के नशे में पूरी तरह से तली हुई दिखाई दे रही युवती गाली गलौज करते हुए दरोगा का गला पकड़ लेती है और उसे खरी-खोटी सुनाते हुए पीछे की तरफ धक्का दे देती है।
इस दौरान युवती दरोगा के ऊपर कुंग फू कराटे की तरह अपनी लात भी चलाती है, लेकिन दरोगा पीछे की तरफ हटते हुए युवती की लात खाने से बच जाते हैं। इस पर भी जब युवती का गुस्सा शांत नहीं होता है तो वह कोविड-19 से सुरक्षा के लिए लगाए गए मास्को को दरोगा के मुंह से खींचकर जमीन पर पटक देती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है और कब का है, अभी इस बाबत पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माता-पिता द्वारा लड़कियों को छूट देना कितना खतरनाक होता है, इसकी एक झलक वायरल हो रहे इस वीडियो में मिल रही है।