चार बेटियों के साथ पिता ने मौत को गले लगाया-बदबू आने पर खुला मामला
किराए का मकान लेकर रह रहे व्यक्ति ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।;
नई दिल्ली। राजधानी के रंगपुरी इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे व्यक्ति ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर चारों शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
राजधानी के दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी गांव में किराए का मकान लेकर रह रहे व्यक्ति ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। कमरे के भीतर से बदबू आने के बाद परिवार के सुसाइड के मामले का पता चला।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में चारों के शव कमरे का ताला तोड़कर बाहर निकाले हैं। मृतक की पहचान हीरालाल के रूप में की गई है जो अपनी पत्नी की मौत के बाद चार बेटियों के साथ रह रहा था।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार के छपरा जनपद के मसरख गांव में रहने वाला 50 वर्षीय हीरालाल रंगपुरी गांव में किराए का मकान लेकर रह रहा था। उसके परिवार में 18 वर्षीय बेटी नीतू, 15 वर्षीय बेटी निशी, 10 वर्षीय नीरु और 8 वर्षीय निधि थी। कारपेंटरी का काम करने वाले हीरालाल की चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थी, माना जा रहा है कि बेटों की बेटियों की दिव्यांगता की वजह से हीरालाल ने बेटियों के साथ जहर खाकर अपनी जान दी है।