सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई पिता-पुत्र की जान

नौका विहार के दौरान रोमांचक छणों को मोबाइल में कैद करने के लिए सेल्फी लेने के प्रयास में अनियंत्रित हुई नाव गहरे पानी में पलट गई।

Update: 2021-03-01 08:12 GMT

सोलापुर। युवाओं के सिर सेल्फी का शौक सिर चढकर बोल रहा है। नौका विहार के दौरान रोमांचक छणों को मोबाइल में कैद करने के लिए सेल्फी लेने के प्रयास में अनियंत्रित हुई नाव गहरे पानी में पलट गई। जिससे नौका में बैठे पिता-पुत्र गहरे पानी में समा गये और उनकी मौत हो गई।

सोमवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और दो मित्रों के साथ करमाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वांगी इलाके में उझानी के निकट एक छोटी नदी में रविवार की देर शाम को नौका विहार कर रहा था। सोलापुर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा नौका विहार कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति पानी की सैर के रोमांचक क्षणों को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए सेल्फी ले रहा था। जैसे ही वह नौका के किनारे पर तिरछा होकर सेल्फी लेने लगा तो अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिससे नाव के भीतर बैठे सभी 6 लोग पानी में गिर गए। इस नजारे को देखकर छोटी नदी में मछलियां पकड़ रहे मछुआरे तुरंत ही पानी में डूबे लोगों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाते हुए कूद गए।

मछुआरों ने सदप्रयास करते हुए पत्नी, बेटी और दो अन्य को तो बचा लिया। मगर एक 13 वर्षीय किशोर और उसका पिता पानी में डूब गए। करमाला पुलिस थाना निरीक्षक श्रीकांत पादुले ने बताया कि दोनों शवों को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि युवाओं में आजकल मोबाईल के जरिये सेल्फी लेने का शौक तेजी से अपने पांव पसार रहा है। देश में सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान जाने की घटनायें लगातार प्रकाश में आ रही है। बावजूद इसके कोई भी इन घटनाओं से सचेत होता दिखाई नही दे रहा है।

Tags:    

Similar News