झमाझम बारिश ले गई पिता और उसके दो बच्चों की जान- मां हुई घायल

बारिश की चपेट में आकर परिवार के मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी, इस हादसे में पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है।

Update: 2023-09-13 07:25 GMT

संभल। आसमान से बरस रहा बारिश का झमाझम पानी एक गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटा है। बारिश की चपेट में आकर परिवार के मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। इस हादसे में पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुई बच्चों की मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

संभल जनपद के जूनावई थाना क्षेत्र के गांव घोंसला में हुए मकान की छत गिरने के हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की जान चली गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब बुधवार की आधी रात के समय गांव का रहने वाला महावीर अपने पूरे परिवार के साथ घर के भीतर सोया हुआ था। परिवार में उसकी पत्नी सुनीता और दो मासूम बच्चे ऋतिक एवं सचिन थे। मकान की छत कच्ची होने की वजह से बारिश के चलते भरभराकर नीचे आ गिरी। छत से गिरे मलबे के नीचे महावीर और उसका पूरा परिवार दब गया। रात के सन्नाटे में हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर नींद से जागे गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया।


इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मलबे के नीचे से परिवार के सभी सदस्यों को ग्रामीणों की सहायता से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 35 वर्षीय महावीर और उसके दोनों बच्चों ऋतिक एवं सचिन को मृत घोषित कर दिया है। पत्नी सुनीता जो गंभीर रूप से घायल हुई है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया है कि मकान के मलबे के नीचे दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News