किसानों का ट्रैक्टर मार्च- बुलंद हो रहे साडडे हक, ऐत्थे रख के नारे
हरियाणा के हिसार में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर पड़े हैं।;
नई दिल्ली। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर देश भर में निकाले जा रहे ट्रैक्टर मार्च के अंतर्गत हरियाणा एवं पंजाब में साडडे हक, ऐत्थे रख के नारे वातावरण में गूंज रहे हैं।
रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा आहूत किया गया ट्रैक्टर मार्च देश भर में शुरू हो गया है। किसानों की घोषणा के अनुसार 12:00 बजे शुरू हुआ ट्रैक्टर मार्च अपराह्न 1:30 बजे तक निकाला जाना है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों एवं माॅल के सामने किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। ट्रैक्टर मार्च के अंतर्गत धरने भी दिए जाएंगे।
हरियाणा एवं पंजाब में सड़कों पर ट्रैक्टर बड़ी संख्या में इधर से उधर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं।
इस बीच सर्वजातीय आठ गामा खाप की ओर से चरखी दादरी में किसान आंदोलन के समर्थन का ऐलान करते हुए इस बाबत खनोरी बॉर्डर पर पहुंचकर अपना समर्थन लेटर दिया गया और हर काॅल को लागू करने की बात कही।
हरियाणा के हिसार में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर पड़े हैं।