किसानों का दिल्ली कूच- रेलवे ट्रैक जाम- टोल प्लाजा कराएं फ्री
शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने टोल फ्री कराते हुए पंजाब के 6 जनपदों में रेलवे ट्रैक पर अपना डेरा जमा लिया है।
नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच ऐलान के तीसरे दिन शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने टोल फ्री कराते हुए रेलवे ट्रैक पर अपना डेरा डाल दिया है। किसानों की ओर से 6 जनपदों में किए गए रेल रोकने के ऐलान के तहत 4:00 बजे तक गाड़ियों के पहिए ट्रैक पर नहीं दौड़ पाएंगे।
बृहस्पतिवार को किसानों का आंदोलन और अधिक तेज हो गया है, फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी समेत बाकी सभी मांगों को लेकर हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने टोल फ्री कराते हुए पंजाब के 6 जनपदों में रेलवे ट्रैक पर अपना डेरा जमा लिया है।
किसानों की ओर से बृहस्पतिवार की दोपहर 12:00 से लेकर 4:00 बजे तक आधा दर्जन जिलों में रेल रोकने का ऐलान किया है। उधर हरियाणा से लगने वाले पंजाब की खनोरी एवं डबवाली बॉर्डर पर भी पिछले तीन दिनों से वाहनों की आवाजाही बंद है।
इस बीच आंदोलन को खत्म करवाने के लिए आज एक बार फिर से केंद्र सरकार के तीन मंत्री चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक करते हुए किसान आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केंद्र को किसने की आवास सनी ही पड़ेगी अन्यथा जो होगा वह किसी भी दशा में ठीक नहीं होगा।