किसानों के 50 हजार रुपये से कम के ऋण माफ होंगे

किसानों का 50 हजार रुपये से कम का ऋण माफ करने का निर्णय लिया, जिससे राज्य के छह लाख किसान लाभान्वित होंगे।

Update: 2021-08-01 14:45 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने रविवार को किसानों का 50 हजार रुपये से कम का ऋण माफ करने का निर्णय लिया, जिससे राज्य के छह लाख किसान लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में यहां कैबिनेट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कर्जमाफी की प्रक्रिया 15 अगस्त से चालू महीने के अंत तक पूरी हो जाए।

बैठक में राज्य में अनाथालयों के विकास की कार्ययोजना तैयार करने के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ की अध्यक्षता में कैबिनेट उप समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कोविड-19 की महामारी में अनाथ हुए बच्चों का विवरण प्राप्त करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।


वार्ता

Tags:    

Similar News