दिल्ली कूच से पहले ही किसान नेता हिरासत में-पजामा तक भी नहीं दिया पहनने
पुलिस द्वारा किसान नेता की अरेस्टिंग मंगलवार को तड़के तड़क की गई है।
पटियाला। राजधानी कूच के साथ बॉर्डर पर भूख हड़ताल का ऐलान करने वाले किसान नेता को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए ले जाएं गए किसान नेता को पुलिस ने पजामा तक नहीं पहने दिया।
मंगलवार को पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू करने से पहले ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया गया है। लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए ले जायें गए किसान नेता को हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने इतनी फुर्ती दिखाई कि उन्हें केवल कुर्ते में ही उठा लिया गया और उन्हें पजामा और गर्म कपड़े तक नहीं पहने दिए।
जिस समय किसान नेता को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है उस वक्त डल्लेवाल आराम फरमा रहे थे
पुलिस द्वारा किसान नेता की अरेस्टिंग मंगलवार को तड़के तड़क की गई है। 68 साल के किसान नेता ने 4 नवंबर को ऐलान किया था कि वह संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे और इसके बाद 6 दिसंबर को किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे।