फरमानी नाज फिर सुर्खियों में- हर हर महादेव के बाद अब बागेश्वर धाम की जय

पिछले दिनों हर हर शंभू गाना पेश करने के बाद अब फरमानी नाज ने बागेश्वर धाम की जय नाम के भजन को पेश किया है।

Update: 2023-02-16 07:22 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव से अपनी आवाज को लेकर सुर्खियों में आई लोक गायिका फरमानी नाज अब एक बार फिर से अपने नए गाने को लेकर चर्चाएं बटोर रही हैं। पिछले दिनों हर हर शंभू गाना पेश करने के बाद अब फरमानी नाज ने बागेश्वर धाम की जय नाम के भजन को पेश किया है। साथ ही इस भजन को अपने यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज किया है।

बागेश्वर धाम के संचालक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय चहूंओर चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं, ऐसे में जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी की रहने वाली लोक गायिका फरमानी नाज ने भी बागेश्वर धाम की जय नामक भजन को अब श्रद्धालुओं के लिए पेश किया है। पिछले दिनों श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान हर हर शंभू गीत के माध्यम से चर्चाओं में आई फरमानी नाज ने अब अपने नए भजन बागेश्वर धाम की जय को अपने यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज किया है।

उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के संचालक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि वह धाम के माध्यम से सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह भी दावा कर रहा है कि किसी के मन में क्या चल रहा है वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले से ही जान लेते हैं। फरमानी नाज के इस नए भजन पर अब श्रद्धालुओं ने रील भी बनानी शुरू कर दी है। फरमानी नाज के इस भजन को भी पहले की तरह अच्छा रिस्पांस मिला है।

Tags:    

Similar News