अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले फराज जावेद का अनोखा संकल्प
31 जनवरी तक लोगों के हाथ पर श्री राम का टैटू बनाएंगे जो पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ने के लिए लोगों में और मची हुई है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ रहे हैं। अयोध्या में चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच कानपुर के रहने वाले फराज जावेद ने एक अनोखा संकल्प लिया है, जिसके मुताबिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर हाथ पर जय श्री राम लिखा हुआ दिखाई देगा।
दरअसल कानपुर के रहने वाले फराज जावेद लोगों के बदन पर टैटू बनाने का काम करते हैं। इसी से फराज जावेद और उनके परिवार की आजीविका चलती है। अब आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ने का अनोखा संकल्प लिया है, जिसके अंतर्गत फराज जावेद 51000 लोगों के हाथों में मुफ्त जय श्री राम का टैटू बनाएंगे।
फराज जावेद के मुताबिक 51000 लोगों के हाथों पर टैटू बनाने की कीमत तकरीबन 5 करोड रुपए से अधिक होगी, लेकिन फर्ज जावेद ने पैसों को अहमियत नहीं देते हुए अपने तरीके से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ने का संकल्प लिया है। फराज जावेद का कहना है कि वह 31 जनवरी तक लोगों के हाथ पर श्री राम का टैटू बनाएंगे जो पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।