दुकान पर बिक रही थी नकली खाद- एसडीएम ने कर दिया सीज- 36 बोरी..

सूचना पर छापा मार कार्यवाही करते हुए दुकानों को सील कर दिया है।

Update: 2024-11-15 09:32 GMT

मैनपुरी। अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में अब लोगों ने किसानों के सामने उत्पन्न खाद की किल्लत को देखते हुए बाजार में नकली खाद उतार दिया है। माफिया सक्रिय होते हुए किसानों को असली खाद की बोरी में अब नकली खाद भरकर थमा रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने नकली खाद बिक्री की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए दुकानों को सील कर दिया है।

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी किशनी गोपाल शर्मा की ओर से नकली खाद के कारोबार को लेकर खाद की दुकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई है।

उन्होंने नकली खाद के अलावा एक्सपायर कीटनाशक दुकान से बरामद की है। मौके पर जिला कृषि अधिकारी को बुलाकर उन्होंने खाद के सैंपल लेते हुए दुकानों को सीज करा दिया है।

एसडीएम गोपाल शर्मा की ओर से नकली खाद और कीटनाशकों को लेकर की गई इस कार्यवाही के बाद नकली खाद माफिया में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।Full View

Tags:    

Similar News