लाल देद अस्पताल में फर्जी डॉक्टर ने किया मरीजों का इलाज

श्रीनगर के सरकारी लाल देद अस्पताल में पिछले तीन दिनों से कथित तौर पर एक व्यक्ति खुद को डॉक्टर बताकर महिला मरीजों की....

Update: 2023-09-21 02:17 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के सरकारी लाल देद अस्पताल में पिछले तीन दिनों से कथित तौर पर एक व्यक्ति खुद को डॉक्टर बताकर महिला मरीजों की जांच कर रहा था।

अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. मिमूना ने मीडिया को बताया कि यह फर्जी डॉक्टर अस्पताल के अत्यधिक संवेदनशील प्रसव कक्ष में मरीजों को देख रहा था और ज्यादातर उन्हें ईसीजी के लिए लिख रहा था। उन्होंने कहा, इस फर्जी डॉक्टर को पुलिस को सौंप दिया गया है।

डॉ. मिमूना ने कहा कि कल इस फर्जी डॉक्टर को प्रसव पीड़ा के हर मरीज को ईसीजी लिखते हुए देखा गया और उसने खुद को हृदय रोग विशेषज्ञ एवं श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल श्रीनगर से आना बताया था।

उन्होंने कहा कि लेबर रूम के एक डॉक्टर ने उन्हें इस फर्जी डॉक्टर के बारे में फोन किया। उन्होंने कहा कि जब हमने एसएमएचएस अस्पताल से इस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि यहां से ऐसा कोई डॉक्टर नहीं भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ''हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरक्षाकर्मी को बुलाया और वे उसे नियंत्रण कक्ष में ले गए। पुलिस ने कथित तौर पर व्यक्ति के परिवार को पुलिस स्टेशन में बुलाया है और उसकी मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए चिकित्सा दस्तावेज का इंतजार कर रही है।

वार्ता 

Tags:    

Similar News