पीड़िता को सहायता नहीं देना अफसर को पड़ा भारी - मंत्री ने किया सस्पेंड

जब इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से हुई तो उन्होंने इस शिकायत की जांच कराई।;

Update: 2024-07-31 06:08 GMT

लखनऊ। दुष्कर्म से पीड़ित महिला को सरकारी सहायता नहीं देने की शिकायत के बाद मंत्री ने अफसर को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की एक दुष्कर्म से पीड़ित महिला सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण समाज कल्याण विभाग के लगातार चक्कर काट रही थी। समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह पर आरोप है कि वह पीड़ित महिला को एक साल से सहायता राशि नहीं दे रहे थे।

जब इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से हुई तो उन्होंने इस शिकायत की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के आदेश के बाद महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News