शाहीनबाग पर आसमान से नजर- जामा मस्जिद तक पुलिस ही पुलिस

जुम्मा होने की वजह से राजधानी दिल्ली की मस्जिदों के आसपास पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है।;

Update: 2025-04-04 08:08 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के पास होने के बाद अलर्ट मोड पर रखी गई दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी के चर्चित शाहीन बाग में आसमान से निगरानी की जा रही है। ड्रोन से निगरानी के अलावा जामिया नगर से लेकर जामा मस्जिद तक पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड पर रखी गई दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के पास होने के बाद अलर्ट मोड पर रखी गई दिल्ली पुलिस द्वारा जहां शाहीन बाग में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, वहीं जामिया नगर से लेकर जमा मस्जिद तक मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही है।

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के पास होने के बाद आज शुक्रवार को पहला जुम्मा होने की वजह से राजधानी दिल्ली की मस्जिदों के आसपास पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है।Full View

Tags:    

Similar News