रेलवे ट्रैक पर फंसे ट्रक से एक्सप्रेस ट्रेन टकराई, मची अफरा तफरी
चूंकि ट्रेन की गति बहुत कम थी, इसलिए लोकोमोटिव पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया।;
जलगांव, महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार सुबह एक अजीबोगरीब दुर्घटना में एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर फंसे अनाज के बैगों से भरे ट्रक से टकरा गया तथा उसे कुचल दिया, जिससे भुसावल-नागपुर-हावड़ा मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं।
सौभाग्य से, ट्रेन की गति कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह भी रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, बोडवाड स्टेशन के पास तड़के करीब 4.30 बजे हुई इस दुर्घटना के कारण इस मार्ग पर करीब छह घंटे तक रेल सेवाएं बाधित रहीं।
बोडवाड रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर स्थित रेलवे फाटक फ्लाईओवर निर्माण के बाद से उपयोग के लिए बंद है। चूंकि ट्रक के चालक को इसकी जानकारी नहीं थी, इसलिए उसने माल से लदे वाहन को पूरी गति से चलाते हुए बंद रेलवे फाटक को तोड़ दिया और रेलवे लाइन पर फंस गया।
उस समय, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमरावती जाने वाली अमरावती एक्सप्रेस बोडवाड रेलवे स्टेशन से आई और ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक कुचल गया। चूंकि ट्रेन की गति बहुत कम थी, इसलिए लोकोमोटिव पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया।
अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण एक्सप्रेस ट्रेन में सो रहे कई यात्री अपनी बर्थ से नीचे गिर गए। दुर्घटना के बाद, ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। सूत्रों ने बताया कि रेलवे, स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने के लिए अभियान शुरू किया।