पुलिस चौकी के बाहर धमाका- बोली पुलिस- नहीं गाड़ी का रेडिएटर फटा

दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका बताते हुए पोस्ट वायरल की है।;

Update: 2025-01-10 06:24 GMT

अमृतसर। पुलिस चौकी के बाहर हुए ब्लास्ट से आसपास के लोग बुरी तरह से हिल गए। पुलिस ने तुरंत बयान जारी कर लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि यह बम धमाका नहीं था बल्कि एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका बताते हुए पोस्ट वायरल की है।

स्वर्ण मंदिर के लिए विख्यात अमृतसर की गुमटाला चौकी पर बृहस्पतिवार की रात हुई ब्लास्ट की घटना से आसपास के लोग बुरी तरह से सकते में आ गए।

एसीपी शिव दर्शन सिंह ने तुरंत जानकारी जारी करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात चौकी में सभी लोग अपना काम कर रहे थे। एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के भीतर बैठकर अपना कामकाज निपटा रहे थे।


इसी दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर जब सभी पुलिसकर्मी बाहर आए तो देखा कि एएसआई तेजिंदर सिंह की वर्ष 2008 मॉडल की जेन एस्टिलो कार के नीचे धमाका हुआ है।

जांच में पता चला कि गाड़ी का रेडिएटर फट गया था और उसका कूलेंट भी लीक हो गया था। धमाके से कार का अगला शीशा भी टूट गया था। एसीपी शिव दर्शन सिंह सिंह ने किसी तरह के बम धमाके की घटना से इनकार करते हुए कहा है कि इस संबंध में अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने सभी से अफवाहों से दूर रहने को कहा है।

उधर घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की ओर से वायरल की गई पोस्ट में लिखा गया है कि वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। में हैप्पी पासिया, आज गुमटाला थाने में पुलिस कर्मियों पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं।Full View

Tags:    

Similar News