पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की जेल से रिहाई लटकी- पते पर नहीं मिले जमानती
BSP की सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की जमानत के बावजूद जेल से रिहाई खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है।
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की जमानत के बावजूद जेल से रिहाई खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है। जिन जमानतदारों की ओर से याकूब कुरैशी की जमानत के कागजात दिए गए थे। वह अपने पते पर नहीं मिले। सारे एड्रेस पुलिस की जांच में गलत निकले हैं। गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल गए मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी को हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत के बाद थाना लिसाड़ी गेट पुलिस याकूब कुरैशी की जमानत लेने वाले जमानतदारों के पते पर तस्दीक करने के लिए गई थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में जमानतदार लिखे गये पते पर रहते नहीं मिले हैं।
जांच पड़ताल में पुलिस को जमानतदारों के पते गलत मिले हैं। पुलिस को निराश होकर खाली हाथ लौटने को मजबूर होना पड़ा है। अब मीट माफिया हाजी कुरैशी की रिहाई खटाई में पड़ती नजर आ रही है जो मौजूदा समय में सोनभद्र जेल में बंद है। बताएं पते पर जमानत दारों के नहीं मिलने पर अब पुलिस की रिपोर्ट पर थानेदार संजय को तलब किया गया है। अदालत ने पुलिस को पूरी जांच करने का आदेश भी दिया है।