मिल गए सबूत- आप विधायक ने करप्शन से खूब बनाई प्रॉपर्टी
ऐसे हालातो में अब आम आदमी पार्टी के विधायक की मुश्किले कम होने के बजाय और अधिक बढ़ गई है।
नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते समय गंभीर भ्रष्टाचार करने के आरोपों से चारों तरफ से घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम को उनके करप्शन में लिप्त रहने के पुख्ता सबूत मिल गए हैं। जिनके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह बात साफ कर दी गई है कि विधायक और उसके गुर्गो के ठिकानों पर डाली गई रेड में भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत उसके हाथ लग चुके हैं। ऐसे हालातो में अब आम आदमी पार्टी के विधायक की मुश्किले कम होने के बजाय और अधिक बढ़ गई है।
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 के बीच जब अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उस समय उन्होंने बोर्ड में कई लोगों की गैर कानूनी ढंग से भर्तियां की थी।
इसके अलावा अमानतुल्लाह ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बोर्ड की संपत्ति को किराए पर उठा दिया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक एवं उसके सहयोगियों के ठिकानों पर बीते दिन छापा मार कार्यवाही की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाते हुए छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है।