सड़क किनारा भी सुरक्षित नहीं- पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-03-02 11:26 GMT

सुल्तानपुर। सड़क किनारा भी अब लोगों के खड़े होने के लिए सुरक्षित नहीं रहा है। कुटटा बाजार में सड़क किनारे खड़े 55 वर्षीय व्यक्ति की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को सुल्तानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र के गांव भरसडा का रहने वाला 55 वर्षीय उमाकांत शहर के कुटटा बाजार में किसी काम से आया था। इस दौरान वह अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान हलियापुर की तरफ से फर्राटा भरती हुई आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े उमाकांत को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क पर गिरे उमाकांत के सिर में गंभीर चोट लग गई।

घायल हुए उमाकांत को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिस समय उमाकांत को जिला अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था उसी समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News