हेलमेट भी नहीं बचा सका BSF जवान की जान- बुलेट सवार जवान की.....
ट्राले का पहिया बाइक सवार के सिर पर जाकर लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
मेरठ। सकौती-जीतपुर- नंगली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार बीएसएफ जवान की जान चली गई है। हेलमेट लगाने के बावजूद बीएसएफ के जवान का सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार को जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सकौती- जीतपुर- नंगली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा के रहने वाले बीएसएफ के जवान शैंकी पुत्र अनूप की मौत हो गई है।
शुक्रवार को बीएसएफ का जवान दौराला में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था। बुलेट पर सवार होकर मेरठ से आया बीएसएफ का जवान दोस्त से मुलाकात करने के बाद घर लौट रहा था।
इसी दौरान नंगली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में हेलमेट लगाने के बावजूद बीएसएफ जवान का सिर चकनाचूर हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि सड़क पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राले आ रही थी, अचानक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर बाइक में लगी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्लिप हो गई। ट्राले का पहिया बाइक सवार के सिर पर जाकर लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।