माफिया का साथ छोड़ने पर भी अतीक के करीबी के निर्माण पर चला बुलडोजर
इस जमीन पर मोहम्मद मुस्लिम ने बाउंड्री वॉल बनवाकर कुछ कमरों का निर्माण कर दिया था।
प्रयागराज। माफिया सरगना अतीक अहमद के करीबी रहे मोहम्मद मुस्लिम के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाते हुए तकरीबन एक बीघा जमीन को माफिया के करीबी के कब्जे से मुक्त कराया गया है। जिसकी कीमत तकरीबन चार करोड़ रुपए होना बताई गई है।
दरअसल माफिया सरगना अतीक अहमद के करीबी रहे मोहम्मद मुस्लिम ने पीपल गांव उर्फ शाही में तकरीबन एक बीघा जमीन पर अवैध रूप से अपना कब्जा जमा रखा था। इस जमीन पर मोहम्मद मुस्लिम ने बाउंड्री वॉल बनवाकर कुछ कमरों का निर्माण कर दिया था।
जमीन को खाली कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मोहम्मद मुस्लिम को कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन अवैध कब्जा नहीं हट सका था। एसडीएम सदर अभिषेक सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माण को जमीदोंज करवा दिया है। तकरीबन 2 घंटे तक चली इस ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही में एक बीघा जमीन को खाली करा लिया गया है।
एसडीएम सदर ने बताया है कि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई यह जमीन सड़क के एकदम पास है। भविष्य में किसी सरकारी भवन के निर्माण के लिए इसका बेहतर उपयोग किया जा सकता है।