मतदान से पहले विधानसभा चुनाव में हिंसा की एंट्री- पूर्व गृहमंत्री पर..
नेता अनिल देशमुख पर किए गए हमले में एनसीपी नेता का सिर फट गया है।
मुंबई। महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले पूर्व गृहमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के नेता अनिल देशमुख पर जोरदार हमला किया गया है। अनजान व्यक्ति ने पूर्व गृहमंत्री के ऊपर पत्थर फेंका, जिससे सिर में चोट लगने से अनिल देशमुख घायल हो गए हैं।
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले हिंसा की एंट्री कराते हुए अनजान व्यक्ति द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के नेता अनिल देशमुख पर किए गए हमले में एनसीपी नेता का सिर फट गया है।
मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री के सामने आए वीडियो में उनके सिर से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है और वह अपने सिर को तौलिए से बांधे हुए हैं।
पूर्व गृह मंत्री पर हुए हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने कहा है कि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के जनपद में पूर्व गृहमंत्री के साथ की गई मारपीट से सवाल उठता है कि राज्य में आखिर कानून का राज है अथवा गुंडों का?
उधर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व गृहमंत्री पर हुए अटैक को चुनावी स्टंट करार देते हुए काटोल विधानसभा सीट के बीजेपी प्रभारी अविनाश ठाकरे ने कहा है कि पूर्व गृहमंत्री ने अपने ही कार्यकर्ताओं से यह पथराव कराया है।