नगर निकाय चुनाव में भी अब बाबा के बुलडोजर की एंट्री

निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Update: 2022-12-04 09:06 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय हो चुके बाबा के बुलडोजर की एंट्री इस बार नगर निकाय चुनाव में भी होने जा रही है। इस बार मतदाताओं को बुलडोजर के साथ-साथ साग, सब्जी और चप्पल तथा इंजेक्शन की सीरीज के अलावा पेट्रोल पंप पर भी निशान लगाने पड़ेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर विकास विभाग ने भी उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकाय के वादों की आरक्षण सूची को जारी कर दिया है। अब मेयर, चेयरमैन और नगर पंचायत आदि पदों के आरक्षण की सूची का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों द्वारा बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है।

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव के संबंध में स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी करने के साथ उम्मीदवारों को दिए जाने वाले चुनाव चिन्ह की सूची भी जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस बार 33 चुनाव चिन्ह का इजाफा किया गया है। मतदाताओं को मतदान के दौरान आसानी से प्रतीक चिन्ह समझ में आ जाए इसका पूरा ध्यान रखते हुए इस बार घरेलू वस्तुओं के साथ फल और सब्जियों को भी चुनाव निशान के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा खेल और बाबा के बुलडोजर से लेकर डॉक्टर की सिरिंज और पेट्रोल पंप आदि निशान भी मतदाताओं को बैलेट पेपर पर दिखाई देंगे। केक, हरी सब्जी, शिमला मिर्च, डबल रोटी, बिस्किट, फलों की टोकरी, अंगूर, आइसक्रीम, भिंडी, कटहल नाशपाती, मटर, मूंगफली और अदरक आदि निशान भी उम्मीदवारों को आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कंप्यूटर का माउस कंप्यूटर शतरंज डिश एंटीना पेट्रोल पंप ड्रिल मशीन केलकुलेटर ब्रेड टोस्टर साइकिल पंप टॉर्च बेल्ट ग्रामोफोन हेडफोन हेलीकॉप्टर लैपटॉप लाइटर माइक मिक्सी पेट्रोल पंप रोड रोलर रोबोट रूम कुलर रूम हीटर रबर की मोहर क्रिकेट स्टंप स्विच बोर्ड टीवी रिमोट आदि भी इस बार ईवीएम मशीन पर दिखाई देंगे

Tags:    

Similar News