पैरोल पर आयें इंजीनियर रशीद एवं अमृतपाल ने ली सांसद पद की शपथ

परिवार से मुलाकात के बाद आज ही दोनों को वापस तिहाड़ एवं डिब्रूगढ़ जेल में ले जाया जाएगा।

Update: 2024-07-05 08:24 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में जेल के भीतर बंद रहने के बावजूद मतदाताओं द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद एवं असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने लोकसभा पहुंचकर सांसद पद की शपथ ग्रहण कर ली है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद एवं असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को सांसद पद की शपथ ग्रहण कराई गई है।

26 साल के इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद को लोकसभा सदस्य की शपथ ग्रहण करने के लिए तिहाड़ जेल से 2 घंटे की पैरोल दी गई थी, उधर 31 साल के अमृत पाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल से चार दिन के लिए पैरोल मिली है। परिवार से मुलाकात के बाद आज ही दोनों को वापस तिहाड़ एवं डिब्रूगढ़ जेल में ले जाया जाएगा।

Tags:    

Similar News