प्रवर्तन निदेशालय का छापा- शिक्षिका को गिरफ्तार कर ईडी ले गई साथ

आय से अधिक संपत्ति और शाइन सिटी के मामले को लेकर शिक्षिका के आवास पर की गई छापामारी और शिक्षिका गिरफ्तारी के बाद इलाके..

Update: 2023-11-25 11:53 GMT

हरदोई। आय से अधिक संपत्ति और शाइन सिटी के मामले को लेकर शिक्षिका के आवास पर की गई छापामारी और शिक्षिका गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आय से अधिक संपत्ति और शाइन सिटी से जुड़े मामलों की जांच कर रही ईडी शिक्षिका को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है।

शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के धीर महोलिया की रहने वाली शिक्षिका शशिबाला के आवास पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है।

घंटों तक की गई छानबीन के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम शिक्षिका को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है। जानकारी मिल रही है कि धीर महोलिया की रहने वाली शिक्षिका शशिबाला बहर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है।

जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय के हत्थे चढ़ी शिक्षिका महोलिया क्षेत्र से ग्राम प्रधान भी रह चुकी है। शनिवार की सवेरे केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की गाड़ियां जैसे ही शिक्षिका के घर के बाहर आकर रुकी वैसे ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

शिक्षिका के आवास पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय की टीम में लगभग 7 से 8 लोग शामिल थे। इसके अलावा केंद्रीय पुलिस भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ शिक्षिका के मकान पर छापामार कार्रवाई करने के लिए आई थी। शहर के माधोगंज में रहने वाली शिक्षिका की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां शिक्षिका को मेडिकल कराने के बाद ईडी उसे अपने साथ ले गई।

Full View

Tags:    

Similar News