नक्सलियों के बड़े लीडर्स से मुठभेड़- अभी तक 2 नक्सली ढेर- मुकाबला जारी
घटनास्थल पर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों का मुकाबला अभी तक जारी है।;
रायपुर। सुकमा जनपद में नक्सलियों के बड़े लीडर्स के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें एक महिला और एक नक्सली पुरुष है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों तरफ से मुकाबला अभी तक जारी है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जनपद में सुरक्षा बलों की सवेरे से नक्सलियों के बड़े लीडर्स के साथ मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर एक दूसरे को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुकमा के किस्टाराम इलाके में कोबरा, डीआरजी और जिला पुलिस बल के करीब 500 जवानों ने जंगल में नक्सलियों को अपने घेरे में ले रखा है। अभी तक दो नक्सलियों के इस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर मिल रही है। जिनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए है, लेकिन मुठभेड़ में मारे गए इन दोनों नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों का मुकाबला अभी तक जारी है।
उल्लेखनीय कि आज चल रही मुठभेड़ से पहले सुरक्षा बलों के जवानों ने 9 फरवरी को बीजापुर में हुई मुठभेड़ के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए थे। हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी शहीद हो गए थे।