सेना व आतंकियों में मुठभेड़ जारी- डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल

सुरक्षा बल लगातार आतंकियों पर कहर बनकर टूटते हुए उन्हें ठिकाने लगाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।;

Update: 2025-03-27 09:01 GMT

जम्मू। कठुआ जनपद में सवेरे से आतंकियों के साथ चल रही सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में डीएसपी समेत 4 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जख्मी हुए पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे से जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद के जुठाना इलाके में आतंकवादियों के साथ चल रही सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है ।


जुठाना इलाके में चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जैसे ही सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, वैसे ही वहां पर छिपे आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की घेराबंदी करने वाले सुरक्षा बलों की टीम में शामिल डीएसपी धीरज सिंह समेत चार पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए हैं।

घायल हुए सभी पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके को घेरने वाले सुरक्षा बल लगातार आतंकियों पर कहर बनकर टूटते हुए उन्हें ठिकाने लगाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News