सुकमा में फिर एनकाउंटर- मुठभेड में एक नक्सली किया ढेर

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा एक नक्सली को गोरी गोली मारकर मार गिराया गया है।

Update: 2024-04-29 07:51 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से हुए बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक नक्सली को देर कर दिया गया है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। सोमवार को नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जनपद में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा एक नक्सली को गोरी गोली मारकर मार गिराया गया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेसेलपाड एवं आसपास के जंगलों में किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को हासिल हुई। यह जानकारी मिलते ही जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके की तरफ रवाना किया गया।

जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमों को देखते ही नक्सलियों द्वारा उनके ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो कुछ देर तक गोलीबारी करने के बाद नक्सली मौके से भाग गए।

बाद में जब सुरक्षा बलों की ओर से घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया गया तो वहां से एक नक्सली का गोली लगा हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस को मौके से हथियार भी प्राप्त हुए हैं।

Tags:    

Similar News