जमीन की अवैध जमाबंदी करने वाला कर्मचारी निलंबित

बिहार में सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी को कीमती जमीन की गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के आरोप में निलंबित कर दिया है।;

Update: 2023-09-23 07:21 GMT

अररिया। बिहार में अररिया जिले के सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी को कीमती जमीन की गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी मनोरंजन सिंह कीमती भूखंड को गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के धंधे में संलिप्त रहा है। उसने अंचलाधिकारी द्वारा एक भूखंड की जमाबंदी तीन बार रद्द करने के बावजूद गलत तरीके से उसकी जमाबंदी कराने को कोशिश कर रहा था। सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद अपर समाहर्ता राजकुमार झा ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अपर समाहर्ता श्री झा ने बताया कि निलंबन को अवधि में कर्मचारी मनोरंजन सिंह भरगामा अंचल मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे।

Tags:    

Similar News