अरब सागर में हेलीकॉप्टर ध्रुव की इमरजेंसी लैंडिंग-पायलट एवं ड्राइवर.

ICGके हेलीकॉप्टर ध्रुव की अरब सागर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से दो पायलट लापता हो गए हैं,

Update: 2024-09-03 06:10 GMT

नई दिल्ली। भारतीय कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर ध्रुव की अरब सागर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से हेलीकॉप्टर में सवार इंडियन कोस्ट गार्ड के दो पायलट लापता हो गए हैं, उनके साथ एक ड्राइवर भी सवार था, तीनों के बारे में कोई खबर नहीं मिल पा रही है।

मंगलवार को गुजरात में आई बाढ़ में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे भारतीय कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर ध्रुव की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। हेलीकॉप्टर में सवार इंडियन कोस्ट गार्ड के दो पायलट लापता हो गए हैं, उनके साथ हेलीकॉप्टर में एक ड्राइवर भी सवार था। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक फिलहाल एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया है। लेकिन बाकी बचे तीन लोग लापता होना बताई जा रहे हैं। पूरे मामले की बाबत जानकारी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर ध्रुव ने सोमवार की देर रात और बंदर के पास समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग की थी। इसके बाद से ही हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट तथा ड्राइवर का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

Tags:    

Similar News