एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम....

जिस समय यह वार्निंग मिली उस समय तक मुंबई एयरपोर्ट से उड़ा विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था।

Update: 2024-08-22 04:25 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से चलकर तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में बम होने की वार्निंग मिलने के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेअर करते हुए फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है।

बृहस्पतिवार को एयर इंडिया की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से उड़ान भरके तिरुअनंतपुरम जा रही फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। जिस समय यह वार्निंग मिली उस समय तक मुंबई एयरपोर्ट से उड़ा विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था।

इसी दौरान जैसे ही पायलट को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली तो प्लेन में सवार सभी 135 पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेअर करते हुए एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है जहां उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है और सभी यात्री फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News