ट्रेलर एवं बस के टकराने पर ग्यारह लोगों की मौत, पन्द्रह घायल
राजस्थान भरतपुर जिले में आज तडके एक ट्रेलर के खड़ी बस से टकराने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक घायल हो गये।;
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में आज तडके एक ट्रेलर के खड़ी बस से टकराने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक घायल हो गये।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर हंतरा के समीप तड़के करीब साढ़े चार बजे ट्रेलर खड़ी यात्री बस से टकरा गया। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह यात्री बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। हादसे में घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
वार्ता