मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर हाथियों का अटैक- 3 भक्तों की मौके पर मौत
इसी दौरान जंगल से निकलकर आए दर्जन भर से अधिक हाथियों के झुंड ने उनके ऊपर हमला बोल दिया।;
चेन्नई। महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना के लिए मंदिर जा रहे भक्तों पर हाथों के झुंड ने अटैक करते हुए उन्हें पैरों तले कुचल दिया। जिससे तीन भक्तों की मौके पर मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को आंध्र प्रदेश के अन्नमैया जनपद में हुई हृदय विदारक घटना में महाशिवरात्रि के पर्व से पहले तालकोना मंदिर में जा रहे भक्तों के तीस सदस्यीय दल पर हाथियों ने हमला बोल दिया। जंगली हाथियों के हमले की चपेट में आए तीन भक्तों की मौके पर मौत हो गई है। हाथियों के हमले में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की बाबत पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जंगली हाथियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर उस समय हमला किया, जब 30 भक्तों का एक जत्था वाईकोटा से चलकर गुंडलकोंडा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर आए दर्जन भर से अधिक हाथियों के झुंड ने उनके ऊपर हमला बोल दिया।