गहरी खाई में गिरा हाथी- वन विभाग की टीम ने पहुंचकर ऐसे बचाई जान
सोशल मीडिया पर एक हाथी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक हाथी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है। इस वीडियो में वन विभाग की टीम गढ्ढे में फंसे हुए हाथी को कैसे बाहर निकाल रही है।
An elephant fell into a ditch in Midinapur. Now how to rescue it. By applying Archimedes' principle. Watch to believe. pic.twitter.com/1mPs3v8VjC
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 21, 2022
आईएफएस अधिकारी प्रवीण पासवन ने अपने सोशल मीडिया एकांउट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते दौरान कैप्सन में लिखा है कि मिदीनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया। अब इसे कैसे बचाया जाए। आर्किमिडीज के सिद्धांत को लागू करके। विश्वास करने के लिए देखें। आईएफएस अधिकारी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की बताई जा रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक हाथी खाई में गिर गया और वह गड्ढा काफी गहरा होने के वजह से फंस गया। इस हाथी को बचाने के लिये सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने वहां पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने गड्ढे को पानी से भर दिया। गढ्ढे में पानी भरने से हाथी को ऊपर आ गया और फिर रस्सियों की सहायता से वन विभाग की यह टीम हाथी को खाई से निकालने में सफल रही।