विद्युत विभाग मॉर्निंग रेड- पकड़े गए दर्जनों बिजली चोर- FIR की तैयारी
अब विभाग की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।;
गाजीपुर। विद्युत विभाग की ओर से की गई मॉर्निंग रेड में दर्जन भर लोग चोरी की बिजली से अपना घर रोशन करते हुए पकड़े गए हैं। बिजली चोरों के खिलाफ अब विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
शनिवार को बिजली विभाग की ओर से बकायादारों से बिजली बिलों की वसूली और बिजली की चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विद्युत विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में सदर क्षेत्र में की गई मॉर्निंग रेड में दर्जन भर से अधिक लोग बिजली चोरी की बिजली से अपना घर रोशन करते हुए पकड़े गए हैं।
विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने बताया है कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा शहर के फूल्लनपुर इलाके में आज सवेरे बिजली चोरों की तलाश में छापामार कार्रवाई की गई थी।
इस दौरान दर्जन भर लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। अब विभाग की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।