मीटर जांच के लिए पूर्व सांसद के नाम विद्युत विभाग का नोटिस जारी

जिसके चलते अभी तक सांसद आवास से उतारे गए मीटरों की जांच नहीं हो सकी है।

Update: 2024-12-22 12:18 GMT

संभल। बिजली चोरी के मामले को लेकर निशाने पर आए दिवंगत पूर्व सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क एवं उनके पोते सांसद जियाउर रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के दो मीटरों की जांच के लिए विद्युत विभाग ने नोटिस जारी कर सांसद प्रतिनिधि या किसी अन्य को 23 दिसंबर को मौके पर पहुंचने को कहा है।

रविवार को विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के मामले को लेकर पूर्व सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क के नाम से जारी नोटिस में कहा गया है कि 19 दिसंबर को विद्युत परीक्षणशाला में मीटर की जांच के लिए सांसद एवं पूर्व सांसद के प्रतिनिधि को बिजली विभाग द्वारा बुलाया गया था। लेकिन वह कुछ समय रहने के बाद वहां से चले गए। इसके बाद बार-बार फोन करने के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है। जिसके चलते अभी तक सांसद आवास से उतारे गए मीटरों की जांच नहीं हो सकी है।

विद्युत विभाग ने कहा है कि अब मीटर परीक्षण के लिए 23 दिसंबर को दोपहर 12:00 का समय निर्धारित किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि विद्युत प्रशिक्षण शाला संभल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे आपके मीटर की अंतिम जांच आपके समक्ष की जा सके। इसके बाद अंतिम जांच में पाए गए परिणाम आपके समक्ष ही घोषित किए जा सके।

Tags:    

Similar News