बिजली निगम ने बदल दिये नियम- JE या लाइनमैन को नहीं मिलेगा शटडाउन
इसके लिए शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से लागू किए गए नए नियमों के अंतर्गत अब बिजली के काम के लिए इलाके के जेई अथवा लाइनमैन बिजली काटने और जोड़ने के नाम पर शटडाउन नहीं ले पाएंगे। बल्कि शटडाउन लेने की जिम्मेदारी एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंताओं को सौंपी गई है।
बृहस्पतिवार को बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए बिजली निगम ने शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब क्षेत्र के जेई या फिर लाइनमैन बिजली काटने और जोड़ने के नाम पर शटडाउन नहीं ले पाएंगे।
शटडाउन लेने के लिए निगम ने क्षेत्र के एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एलबी सिंह ने बताया कि शहरी और औद्योगिक क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए नियम में बदलाव किए गए हैं। जिसके चलते हैंरोस्टर के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया है कि 11 केवी सामान्य पोषक में शटडाउन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 11 केवी औद्योगिक क्षेत्र और स्वतंत्र पोषक के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता ही शटडाउन ले सकेंगे। वहीं 33 केवी स्वतंत्र पोषक के लिए अधीक्षण अभियंता ही शटडाउन ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कि शटडाउन के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं और अभी तक कई बिजली कर्मियों की जान भी जा चुकी है।