इलेक्शन की तैयारियां पूर्ण, मतदान के स्थानों पर रहेंगे यह से इंतेजामात

निकाय चुनाव को सुरक्षित ढंग से कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ था और अब यह तैयारियां पूरी भी हो चुकी है

Update: 2023-05-03 05:23 GMT

देवरिया। काफी लंबे समय से चल रही निकाय चुनाव की तैयारियां अब पूरी होने को आई है वही निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए सिर्फ 1 दिन का समय रह गया है इसी बीच निकाय चुनाव को सुरक्षित ढंग से कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ था और अब यह तैयारियां पूरी भी हो चुकी है।

दरअसल निकाय चुनाव के मतदान कल दिनांक 4 को होने वाले है, जिसके बाद अपनी किस्मत को आजमाने के लिए चिनाव में खड़े प्रत्याशियों की मेहनत का फल उन्हें 14 मई को मिलने वाला है। मतलब स्पष्ट है कि कल दिनांक 4 मई 2023 को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे अपने लिए सही कैबिनेट को चुनेंगे जिसका रिजल्ट 14 तारीख को सबके सामने आ जायेगा और सबसे ज्यादा मतदाताओं के दिल पर राज करने वाला प्रत्याशी का नाम घोषित किया जायेगा। इस बीच निकाय चुनाव को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बिहार बॉर्डर को सील कर दिया है। साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिए हैं।

वही आपको बता दें कि प्रेषक, डीएम, एसपी ने पोलिंग पार्टियों का और नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम आप का पुख्ता जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, जिन-जिन स्थानों पर मतदान कराये जायेगे उन स्थानों पर हर बार से अधिक सुरक्षा पर ध्यान देते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अर्ध सैनिक बल कमान तैनात किये गये है।

Tags:    

Similar News