अवैध वसूली पर गाज- ARTO, यात्री कर अफसर समेत आठ गिरफ्तार

नेपाल जाने वाली माल वाहक गाड़ियों एवं पर्यटक वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।

Update: 2023-08-24 09:22 GMT

महराजगंज। फरेंदा- सोनौली हाईवे से होते हुए नेपाल जाने वाली माल वाहक गाड़ियों एवं पर्यटक वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। एक ट्रक चालक तथा एक अन्य की शिकायत पर थाने में एआरटीओ, यात्री कर अधिकारी तथा दो सिपाहियों के अलावा चार अन्य प्राइवेट लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं। रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद रिश्वतखोरों में चौतरफा हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को शासन के निर्देश पर एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा एवं एएसपी आतिश कुमार सिंह द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महाराजगंज के एआरटीओ, यात्री कर अधिकारी तथा दो सिपाहियों के अलावा चार प्राइवेट लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कलेक्ट्रेट में इस कार्यवाही का खुलासा करते हुए अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा एवं एएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया है कि अमरोहा के रहने वाले ट्रक चालक महमूद ने कोल्हुई थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि महाराजगंज के सहायक संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तर में तैनात पीटीओ अपने लाव लश्कर के साथ फरेंदा- सोनौली हाईवे पर माल लेकर जाने वाले ट्रैकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। अवैध वसूली के इस काम में एआरटीओ की संलिप्तता भी बताई गई थी। ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर कोल्हुई थाने में एआरटीओ प्रदीप कुमार, यात्री कर अधिकारी मथुरा प्रसाद और उनकी टीम के दो सिपाहियों तथा अन्य चार प्राइवेट लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस और प्रशासन ने भ्रष्टाचार के इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध वसूली में लिप्त इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नौतनवां थाने में बस संचालन के कारोबार से जुड़े नौतनवां निवासी बिरजू मद्धेशिया ने तहरीर देकर बताया है कि पर्यटक बसों व अन्य वाहनों से परिवहन विभाग द्वारा चालान काटने की कार्यवाही का डर दिखाकर बडे पैमाने पर अवैध वसूली की जाती है। इस तहरीर के आधार पर भी नौतनवां थाने में इन सभी आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया है कि ट्रक चालक की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गहनता से शिकायत की जांच की तो 8 लोगों के नाम जांच पड़ताल के दौरान सामने आए हैं। इनमें एआरटीओ, यात्री कर अधिकारी, दो कर्मचारी एवं चार प्राइवेट लोगों के खिलाफ पहले दो थानों में मुकदमा दर्ज किया गया और बाद में इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि दोनों ही मामलों की विवेचना क्षेत्र अधिकारी स्तर के अफसर से कराई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News