संदेश खाली में ED की रेड- शेख शाहजहां को तलाश रही प्रवर्तन निदेशालय

नेता शेख शाहजहां की तलाश में लगी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के सिलसिले में यह छापामार कार्यवाही की जा रही है।

Update: 2024-02-23 04:33 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड के बड़े आरोपी शेख शाहजहां के खिलाफ छापा मार कार्यवाही करने के लिए मैदान में उतरी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है। राशन वितरण घोटाला मामले में फरार चल रहे तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां की तलाश में लगी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के सिलसिले में यह छापामार कार्यवाही की जा रही है।

ईडी द्वारा तकरीबन आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाते हुए मामले से जुड़े सबूत एवं दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जमीन हड़पने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शेख शाहजहां पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हिंदू महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उनकी जमीन कब्जाने का आरोपी है जो पिछले काफी समय से फरार चल रहा है।

Tags:    

Similar News